शहीद भगत सिंह नगर में फिर से कोरोना का कहर, 57 मामले आए सामने

नवांशहर, 03 मई - (गुरबख्श सिंह महे) - जिला शहीद भगत सिंह नगर को कुछ समय पहले कोरोना वायरस मुक्त  घोषित किया गया था, जिसके बाद अब जिले में आए कोरोना के नये 57 मामलों ने जिलावासियों को झिंझोड़ कर रख दिया है। सुबह-सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार, 117 टेस्टों की रिपोर्ट आई है जिसमें नवांशहर, हलका बलाचौर, बंगा, कपूरथला, गुरदासपुर और रोपड़ जिलों के साथ संबंधित मरीज हैं। बीती रात आए पांच और पहले से ही सिविल अस्पताल नवांशहर में भर्ती 4 मरीजों समेत अब जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या 66 हो गई है। इसमें बहुत से कोरोना पॉजिटिव मरीज जिले में बाहर से आए बताए जा रहे हैं। इस संबंधी सिविल सर्जन डॉक्टर रजिन्दर प्रसाद भाटिया का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। 

#शहीद भगत सिंह नगर
# कोरोना
#कहर