यूपी में कोरोना वायरस के 30,317 नए मामले, 303 लोगों की मौत

लखनऊ, 01 मई - उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,317 नए मामले सामने आए हैं और 303 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 38,826 लोग डिस्चार्ज भी हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 1,02,64,986 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है। इसमें से 23,22,998 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लगी है। आज से प्रदेश में 18-44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है।