‘मिमी’ मेरे कैरियर की माइल स्टोन फिल्म है कृति सेनन

वरूण धवन और कृति सेनन की जोड़ी इसके पहले, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’  में नजर आ चुकी है। उसमें दोनों की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। पूरे पांच साल बाद एक बार फिर से दोनों साथ काम करने जा रहे हैं। मैं (कृति)जो भी फिल्म करती हूं, वह मेरे लिए खास ही होती है। यदि मैं इस सोच के विपरीत काम करूंगी तो अपना काम ठीक तरह से नहीं कर सकूंगी। इस फिल्म की सबसे खास बात तो यह है कि पांच साल के लंबे अरसे बाद मैं इस फिल्म में वरूण के साथ काम करने जा रही हूं। मेरे पास काफी काम हैं। लक्ष्मी उतेकर की ‘मिमी’ के अलावा मैं अक्षय कुमार के अपोजिट ‘बच्चन पांडे’ कर रही हूं। मुझे लगता है कि यह मेरे कैरियर का, अब तक का सबसे अच्छा दौर है। ‘अब तक का’ इसलिए कह रही हूं, क्योंकि हो सकता है कि भविष्य में इससे भी अच्छा दौर आ जाए। इसमें मैं एक ऐसी सरोगेट मां का किरदार निभा रही हूं जो विदेश में एक बच्चे को जन्म देती है। यह मराठी फिल्म ‘माला आई व्हायच आहे’ का रीमेक है।  इसमें मेरे अपोजिट साईं तमनकर और पंकज त्रिपाठी हैं।दिनेश और मैं अच्छे दोस्त हैं लेकिन यह कहना सही नहीं कि कोई सिर्फ अपनी दोस्ती की खातिर इस तरह  कंप्रोमाइज कर सकता है। मैं तो यही कहूंगी मेकर्स को इस बात का पूरा भरोसा रहा होगा कि मैं उस किरदार के लिए पूरी तरह फिट हूं, इसलिए मैं इस फिल्म का हिस्सा बन सकी। (अदिति)