बच्चों के लिए जायकोव-डी और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन्स को मिली मंजूरी - डॉ रणदीप गुलेरिया

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर - एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत के लिए ये बहुत ऐतिहासिक है कि हमने आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा किया है। ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वैक्सीन का पूरा उत्पादन भारत में ही किया गया है और ये काम हमने काफी कम समय में किया है। जिसके लिए आज हर भारतीय को गर्व है। 2 वैक्सीन जायकोव-डी और भारत बायोटेक को बच्चों के लिए मंजूरी दे दी गई है। आने वाले कुछ सप्ताह में हम बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू कर देंगे।