पटियाला में बेअदबी की घटना निंदनीय - नवजोत सिद्धू

चंडीगढ़, 25 जनवरी- नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वह जालंधर में प्रताप बाजवा, जावीर शेरगिल और अन्य से मिलकर मैनिफेस्टो और पंजाब मॉडल पर चर्चा करेंगे। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने पटियाला के माता काली देवी मंदिर में बेअदबी की घटना को निंदनीय बताया और कहा कि पांव-पाव ताकतें पंजाबियत के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने को कभी भी भंग नहीं कर सकतीं।

#पटियाला
#में
#बेअदबी
#की
#घटना
#निंदनीय
#-
#नवजोत
#सिद्धू