हेलीकॉप्टर हादसे में पांचवें जवान का शव बरामद
नई दिल्ली, 22 अक्तूबर - अरुणाचल प्रदेश में बीते दिन हुए सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पांचवें जवान का शव भी बरामद कर लिया गया है। बता दें कि कल तक चार जवानों के शव सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले थे। आज सुबह-सुबह चलाए गए अभियान में हेलीकॉप्टर में सवार पांचवे जवान के शव को भी खोज निकाला गया है।