बीडीपीओ कार्यालय की दीवार व शटर पर दिखे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे
मलोट, 1 नवंबर - (अजमेर सिंह बराड़) - बीती रात किसी ने मलोट के बीडीपीओ कार्यालय की एक दीवार और शटर पर खालिस्तान जिंदाबाद और किसानी के पक्ष में नारे लिखे हुए दिखे। जब पुलिस को इस बारे में पता चला तो पुलिस ने तुरंत इन नारों को हटा दिया और किसी को भी फोटो/वीडियो लेने की अनुमति नहीं दी।
#बीडीपीओ कार्यालय
# दीवार
# शटर
#खालिस्तान जिंदाबाद
#नारे