दुनिया में बंगाली भाषा का चलन काफी बढ़ा है:ममता बनर्जी


नई दिल्ली, 26 जनवरी -  राजभवन में 'हाथे खोरी' कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी, कोलकाता ने कहाकि आज दुनिया में बंगाली भाषा का चलन काफी बढ़ा है। एशिया में ये भाषा दूसरे नंबर पर और दुनिया में ये पांचवें स्थान पर आती है लेकिन हमें दूसरी भाषाएं भी सीखनी चाहिए क्योंकि भारत एकता और विविधताओं का देश है।

#ममता बनर्जी