पृथ्वी पर सबसे गर्म जगह कौन-सी है ?

दीदी, क्या इक्वेटर (भूमध्यरेखा) पृथ्वी पर सबसे गर्म जगह है?’
‘जब हम पृथ्वी पर कुछ जगह गर्म या ठंडी होने की बात करते हैं, तो दरअसल हम क्लाइमेट या मौसम की बात कर रहे होते हैं और सामान्य तौर पर सभी क्लाइमेट सूरज की गर्मी से निर्धारित होते हैं।’
‘जी, यह तो मुझे मालूम है। सूर्य की गर्मी ही जमीन, समुद्रों और वातावरण को गर्म करती है।’
‘हां, और सूर्य की गर्मी ही वातावरण में मोइस्चर या नमी खींचती है, जिससे बारिश संभव होती है। सूरज की गर्मी ही हवा के दबाव में अंतर लाती है, जिससे हवाएं चलती हैं, और सूरज की गर्मी व हवाएं मिलकर समुद्र में करंट उत्पन्न करती हैं। इसलिए किसी खास जगह के क्लाइमेट की चर्चा करते हुए, यह महत्वपूर्ण है कि उस क्षेत्र पर सूरज की गर्मी के प्रभाव को संज्ञान में लिया जाए।’
‘वह किस तरह से?’
‘अब, चूंकि पृथ्वी की सतह अंडाकार है इसलिए सूर्य के गर्म करने का प्रभाव इक्वेटर पर सबसे अधिक होता है और पोल्स यानी ध्रुवों पर सबसे कम।’
‘ऐसा क्यों?’
‘इक्वेटर पर सूर्य की किरणें पृथ्वी पर लम्बवत रूप में यानी वर्टीकल दिशा में पड़ती हैं, जबकि इक्वेटर क्षेत्र के ऊपर व नीचे ये किरणें आड़ी या एक कोण पर पड़ती हैं। इसका अर्थ यह हुआ कि इक्वेटर के ऊपर व नीचे के क्षेत्रों यानी टेम्परेट जोंस में सूर्य की किरणें इक्वेटर क्षेत्र यानी ट्रॉपिकल जोन की तुलना में कम पड़ती हैं। पृथ्वी के जो क्षेत्र इक्वेटर से अधिक दूर हैं, वे सबसे कम हीट प्राप्त करते हैं।’
‘जब सनलाइट की किरण पृथ्वी पर एक कोण से पड़ती है तो वह अधिक वातावरण से गुजरती है...।’
‘हां, और इससे कुछ हीट को हवा अपने अंदर समा लेती है, जो एक अन्य कारण है अन्य जोंस में कम गर्मी का।’
‘तो इससे इक्वेटर का क्षेत्र पृथ्वी पर सबसे गर्म क्षेत्र हो जाता है?’
‘लेकिन अभी तक हम सोलर क्लाइमेट की बात कर रहे हैं यानी वह क्लाइमेट जो सूर्य की गर्मी पर निर्भर है। कुछ अन्य तत्व भी होते हैं, जो भौतिक क्लाइमेट को तय करते हैं यानी पृथ्वी पर पाए जाने वाले वास्तविक क्लाइमेट। इनमें महत्वपूर्ण तत्व हैं पानी, जमीन और ऊंचाई। समुद्र का पानी व करंट, जमीन के विशाल क्षेत्रों की उपस्थिति और भूमि की ऊंचाई सभी मिलकर एक अलग क्लाइमेट बना देते हैं, जो पृथ्वी पर उनकी लोकेशन पर निर्भर नहीं है। इसलिए इक्वेटर का क्षेत्र पृथ्वी पर सबसे गर्म होने के बावजूद किसी समय कोई जगह स्वयं इक्वेटर से भी अधिक गर्म हो सकती है।’


-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर