कोरोना के एक दिन में आए 25 मामले
लुधियाना, 8 अप्रैल (सलेमपुरी) - लुधियाना में कोरोना का प्रकोप जारी है, जो बेहद खतरनाक स्थिति पैदा कर रहा है। राज्य के अन्य जिलों की तरह लुधियाना में भी कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिला स्वास्थ्य प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में स्थापित प्रयोगशालाओं में विभिन्न मरीजों की जांच के दौरान आज 25 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। गौरतलब है कि पिछले दो दिनों के दौरान लुधियाना में रोजाना 15-15 मरीज लगातार सामने आ रहे हैं।