धेमाजी जिले में तूफान की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
असम, 9 जून - धेमाजी जिले में तूफान की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक तूफान के समय सड़क से गुजर रहा था तभी एक विशाल पेड़ मृतक पर गिर गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है।