जालंधर से AAP विधायक शीतल अंगुराल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

जालंधर, 12 अगस्त- जालंधर के सी.जे.एम. अमित कुमार गर्ग की अदालत ने हरविंदर कौर मिंटी मामले में वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल के बार-बार समन जारी होने के बावजूद हाजिर न होने पर सख्त कार्रवाई की है। कोर्ट ने विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर उन्हें गिरफ्तार कर 24 अगस्त को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं, कोर्ट ने शीतल अंगुराल के सभी जमानती बांड भी रद्द करने और जब्त करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट करने के आरोप में हरविंदर कौर मिंटी ने शीतल अंगुराल और उसके साथियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 6 में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच कर कोर्ट में चालान पेश किया। 

#जालंधर से AAP विधायक शीतल अंगुराल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी