हरीके हेड वर्क्स में 1 लाख क्यूसेक से अधिक पानी की आवक

हरीके पत्तन, 16 अगस्त (संजीव कुंद्रा)- पौंग और भाखड़ा बांध से छोड़े गए पानी के कारण हरीके हथाड़ क्षेत्र फिर से जलमग्न हो गया है। आज सुबह 7 बजे ब्यास-सतलज नदियों के संगम पर हेड वर्क्स में 1 लाख 13000 क्यूसेक पानी आ रहा था, जिसमें से 97000 क्यूसेक पानी डाउनस्ट्रीम में छोड़ा जा रहा था। हरीके हेड वर्क्स के रेगुलेशन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम तक हरीके हेड वर्क्स में जल स्तर बढ़ने की संभावना है और पानी की आवक 2 लाख क्यूसेक के करीब हो सकती है, जिसके कारण हथाड़ क्षेत्र में धूसी बांध को भी खतरा पैदा हो सकता है। 

#हरीके हेड वर्क्स में 1 लाख क्यूसेक से अधिक पानी की आवक