बिहार के समस्तीपुर जिले में कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग की घटना पर SP विनय तिवारी का बयान

पटना, 02 सितम्बर - बिहार के समस्तीपुर जिले में कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग की घटना पर SP विनय तिवारी ने कहा कि घटना में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पिस्टल भी बरामद की गई है। SIT की अलग-अलग टीमों ने झारखंड, दिल्ली और बिहार में छापेमारी कर घटना में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
 

#बिहार
# समस्तीपुर
# कोर्ट परिसर
# फायरिंग
# SP विनय तिवारी