31वीं नॉर्थ जोनल काउंसिल की बैठक में 28 मुद्दों पर चर्चा- अमित शाह

नई दिल्ली, 26 सितंबर - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जल्द ही भारत की सीमाओं पर एंटी-ड्रोन सिस्टम की घोषणा करते हुए पंजाब के अमृतसर में 31वीं नॉर्थ जोनल काउंसिल की बैठक के दौरान 28 से अधिक मुद्दों पर चर्चा की गई। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि नॉर्थ जोनल काउंसिल की बैठक में सदस्य देशों और पूरे देश से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।