चिराग पासवान नादान हैं: चिराग पासवान


पटना, 10 मई - बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के आरक्षण वाले बयान पर कहा, "...मोदी जी ने चिराग पासवान के साथ जो किया है, उनके पिता जी की मूर्ति फेंकी गई, उनके घर को खाली करवाया गया, उनकी पार्टी को तोड़ा गया, पार्टी चुनाव चिह्न को छीनने की कोशिश हुई, चाचा-भतीजे में लड़ाई करवाई गई। इसके बावजूद चिराग पासवान मोदी जी के हनुमान बने हुए हैं। कोई खुदगर्ज आदमी होता तो मोदी जी के साथ नहीं रहता लेकिन चिराग पासवान की अपनी सोच है। चिराग पासवान को आरक्षण के बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना RSS के इतिहास की जानकारी है। जानकारी उन्हें तभी मालूम होगी जब वे अपने पिता राम विलास पासवान जी के भाषण को सूनेंगे। उनके पिता ने कहा है भाजपा आरक्षण को समाप्त करना चाहती है... चिराग पासवान नादान हैं। मोदी जी हैं तो आरक्षण, लोकतंत्र, संविधान पर खतरा है..."