केरल की नहर में लापता सफाई कर्मचारी का शव मिला


तिरुवनंतपुरम: 15 जुलाई  केरल सरकार ने सोमवार को कहा कि दो दिन पहले राज्य की राजधानी में नहर की सफाई करते समय लापता हुए सफाई कर्मचारी जॉय का शव मिल गया है।सरकारी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सोमवार की सुबह अमायिजांचन नहर में मिला शव 47 वर्षीय जॉय का है।

#   केरल