उरला से लापता नाबालिग मोहाली से सकुशल बरामद, पधर पुलिस की मुस्तैदी से मिली सफलता
पधर, 14 अगस्त (कृष्ण भोज) - पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत उरला के मसवाहण गांव से बुधवार प्रातः रहस्यमयी स्थिति में लापता आठवी कक्षा का नाबालिग छात्र पुलिस टीम की सतर्कता से गरूवार को मोहाली से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि छात्र 14 अगस्त की सुबह मोहाली क्षेत्र में सुरक्षित मिला है और उसकी शारीरिक व मानसिक स्थिति सामान्य है। जानकारी के अनुसार छात्र बीते दिनों रहस्यमयी परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। परिजनों द्वारा इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने तलाश अभियान शुरू किया। पुलिस के अनुसार बुधवार दोपहर को छात्र की लोकेशन पहले बिलासपुर के स्वारघाट क्षेत्र में ट्रेस हुई, इसके बाद रात को लोकेशन दिल्ली में मिली। इस पर पधर पुलिस थाना टीम रातों-रात दिल्ली रवाना हो गई। गुरुवार सुबह कुछ समय के लिए लोकेशन ऑफ रही, लेकिन दोपहर को चंडीगढ़-मोहाली के बीच लोकेशन स्थिर पाई गई। तत्पश्चात पधर थाना के एएसआई अरविंद कुमार ने छात्र के स्वजनों और मोहाली पुलिस की मदद से उसे सकुशल बरामद कर लिया।