किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद आई अचानक बाढ़ में 32 लोगों की मौत

किश्तवाड़, 14 अगस्त - देशभर में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले हिमाचल के शिमला में बादल फटा और अब जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के चशोती इलाके में बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है। इस आपदा में 32 लोगों की मौत हो गई. सभी के शव बरामद कर लिए गए है। बादल फटने की यह घटना जिस जगह पर हुई, वहां लंगर चल रहा था। बादल फटते ही वहां पर पानी तेजी के साथ आया, जिसकी चपेट में वहां मौजूद लोग आ गए। इस हादसे में 70 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पहले इस हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। फिर यह आंकड़ा बढ़कर 12 हुई, फिर 20 और अब 23 लोगों की मौत की बात सामने आई है। अब मृतकों का आंकड़ा 32 पहुंच गया है। घायलों में कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। 

#किश्तवाड़
# बादल
# बाढ़