हम चिप्स से लेकर विमान तक, सब कुछ देश में ही बनाएंगे - प्रधानमंत्री मोदी
लखनऊ, 25 सितंबर - प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे चिप्स से लेकर हवाई जहाज तक, सब कुछ भारत में ही बनाना चाहते हैं। इसलिए अपने बिज़नेस मॉडल को इस तरह विकसित करें कि वह आत्मनिर्भर भारत को मज़बूत करे। मोदी ने कहा कि 2014 से पहले, जब हमारी सरकार सत्ता में नहीं थी, आयकर छूट केवल 2 लाख रुपये तक सीमित थी और आज हमने 12 लाख रुपये तक के करों में छूट दी है। नए जीएसटी सुधार से देश के लोगों को इस साल 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी।
उन्होंने आगे कहा कि देश गर्व के साथ जीएसटी बचत उत्सव मना रहा है। 2017 में हमने जीएसटी लागू किया और अर्थव्यवस्था को मज़बूत किया। हम 2025 में जीएसटी लागू करेंगे। हम इसे फिर से लागू करेंगे और अर्थव्यवस्था को मज़बूत करेंगे। जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था मज़बूत होगी, कर का बोझ कम होगा। कुछ राजनीतिक दल नई जीएसटी दरों को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी दल 2014 से पहले सत्ता में रही सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए जनता से झूठ बोल रहे हैं।
सच्चाई यह है कि कांग्रेस के शासनकाल में कर चोरी बहुत ज़्यादा थी। आम नागरिक करों के बोझ तले दबा जा रहा था। हमारी सरकार ने ही करों में काफ़ी कमी की है।