अभिनेता विजय की रैली में भगदड़: 31 की मौ.त
करूर (तमिलनाडु), 27 सितंबर -तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी करूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे उन्होंने बताया कि भगदड़ में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 लोगों को भर्ती कराया गया है। भगदड़ की घटना के बाद, मुख्यमंत्री ने तुरंत जाँच कराई और ज़िला कलेक्टर, एसपी और मुझे अस्पताल पहुँचने का आदेश दिया। हमें अतिरिक्त डॉक्टर बुलाने और उचित इलाज मुहैया कराने की सलाह दी गई। कल मुख्यमंत्री ख़ुद यहां आने वाले हैं। अब तक 46 लोग एक निजी अस्पताल में और 12 लोग इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।
#अभिनेता विजय की रैली में भगदड़: 31 की मौ.त