12वीं के भूगोल का प्रश्न-पत्र सिलेबस के अनुसार न होने पर विशेष अंकों की मांग

फिरोज़पुर, 7 अप्रैल (अ.स.): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की मार्च 2019 की वार्षिक परीक्षा के दौरान 1 अप्रैल 2019 को 12वीं श्रेणी के भूगोल विषय के पेपर में बोर्ड द्वारा निर्धारित सिलेबस के अनुसार प्रश्न नहीं पूछे गए, जिससे विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी और उनका अकादमिक नुक्सान भी हुआ है, जिस कारण विद्यार्थियों में मायूसी का माहौल पाया जा रहा है। जॉयग्राफी पोस्ट ग्रैजुएट टीचर यूनियन पंजाब ने बोर्ड के चेयरमैन, सचिव, कंट्रोलर परीक्षाएं, शिक्षा सचिव स्कूल पंजाब सरकार व शिक्षा मंत्री पंजाब को पत्र व सिलेबस की कापी भेजकर ध्यान में लाया है कि बोर्ड द्वारा निर्धारित सिलेबस के अनुसार कुल 8 प्रश्न पूछे जाने थे, जबकि प्रश्नपत्र में कुल 29 प्रश्न पूछे गए। सिलेबस के अनुसार नक्शों का प्रश्न नम्बर 7 व 8 होना चाहिए था, जबकि प्रश्नपत्र में शृंखला नम्बर 28 व 29 दर्शाया गया है। प्रश्न नम्बर 28 के नक्शों वाले प्रश्न में ओवर शैडिंग की होने के कारण दर्शाए गए शृंखला नम्बरों में स्पष्टता न होने के कारण विद्यार्थी स्थानों की सही पहचान नहीं कर सके, जिससे उनका चार अंकों का नुक्सान हुआ है। इस तरह यूनियन के नेताओं प्रदेशाध्यक्ष सुखजिंदर सिंह सुखी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपिंदर सिंह मान संगरूर, नरेश सलूजा श्री मुक्तसर साहिब, महासचिव दिलबाग सिंह लापरा लुधियाना, सचिव शमशेर सिंह शैरी फरीदकोट, जसवीर सिंह बठिंडा, गुरप्रीत कौर रोपड़, आदि ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि विद्यार्थियों के भविष्य व हितों को सामने रखते हुए कम से कम 10-20 विशेष अंक दिए जाएं।