गुरु नानक देव जी का 550 वर्षीय गुरुपर्व : शिरोमणि समिति, केन्द्र व राज्य सरकार सांझे तौर पर मनाएगा : भाई लौंगोवाल

बरनाला, 14 अप्रैल (नरेन्द्र अरोड़ा, राजेन्द्र बांसल) : श्री अकाल तख्त साहिब के हुक्मों अनुसार श्री गुरु नानक देव जी के 550 वर्षीय गुरुपर्व मौके 12 नवम्बर को सुलतानपुर लोधी में होने वाला मुख्य समागम शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, केंद्र सरकार, पंजाब सरकार, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और अन्य समितियों व जत्थेबंदियों की तरफ से सांझे तौर पर एक मंच पर करवाया जाएगा, क्योंकि श्री गुरु नानक देव जी ने हमेशा सर्व सांझेदारी का संदेश दिया है और इसी कारण यह प्रयास किया जा रहा है, विभिन्न स्टेजों की जगह एक ही स्टेज पर सांझा समागम हो। इन विचारों का प्रगटावा शिरोमणि समिति प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने गुरू साहिब के 550 वर्षीय गुरपर्व को समर्पित गुरुद्वारा तप अस्थान बीबी प्रधान कौर जी में सकाई बलून बड़ा गुब्बारा आकाश में छोड़ने उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते किया। इन समागमों की सूची वह आने वाले दिनों में जारी करेंगे। भाई लौंगोवाल ने बताया कि शिरोमणि समिति मैंबर जत्थेदार परमजीत सिंह खालसा और गुरुद्वारा बाबा गांधा सिंह के मैनेजर सुरजीत सिंह ठीकरीवाला ने उद्यमों सदका शिरोमणि समिति की तरफ से 550 वर्षीय गुरपर्व को समर्पित 12-12 फुट का विशाल गुब्बारा आकाश में छोड़ा गया है और यह गुब्बारा गुरपर्व समागमों तक आकाश में ही रहेगा। इस मौके शिरोमणी समिति सदस्य परमजीत सिंह खालसा, मैनेजर सुरजीत सिंह ठीकरीवाला, मीत मैनेजर अमनदीप सिंह, नाजर सिंह संधू, बेअंत सिंह धालीवाल व गुरजंट सिंह सोना आदि उपस्थित थे।