ढींडसा परिवार कांग्रेस से मिलकर शिरोमणि कमेटी पर कब्जे की कर रहा योजनाबंदी : भाई लौंगोवाल

संगरूर, 21 फरवरी (सत्यम्): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि ढींडसा परिवार कांग्रेस से मिलकर शिरोमणि कमेटी पर कब्जा करने की योजना बना रहा है। आज यहां गुरूद्वारा नानकियाना साहिब में पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि यह परिवार रात को कांग्रेस से बैठक करता है तथा दिन में शिरोमणि कमेटी विरूद्ध भड़ास निकालता है। उन्होंने कहा कि यह परिवार गुरूद्वारा मस्तुआणा साहिब से अपना कब्जा छोड़े जो 40 वर्ष से किया हुआ है। भाई लौंगोवाल ने कहा कि यहां के कुछ महांपुरूषों को धक्के से गुरू घर से बाहर किया गया। आज के दिन गुरूद्वारा नानकियाना साहिब को आजाद करवाने के लिए भाई लक्षमण सिंह तथा भाई दलीप सिंह जैसे योद्धे आगे आए थे तथा अब मस्तुआणा साहिब को आजाद करवाने के लिए भी संगत उत्सुक है। पूर्व मंत्री बलदेव सिंह मान ने कहा कि ढींडसा परिवार आज सिद्धांतों की बात कर रहा है परंतु जब इनको पार्टी ने उच्च पद दे रखे तो तब इनके सिद्धांत कहां थे क्योंकि इन्होंने अपने पदों पर रहते हुए निजी हितों के लिए पार्टी का नुक्सान किया। पार्टी के जिला अध्यक्ष इकबाल सिंह झूंदा ने कहा कि ढींडसा परिवार कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी से मिलकर शिरोमणि कमेटी पर कब्जा करना चाहता है। पूर्व मुख्य पार्लियामानी सचिव तथा हलका इंचार्ज प्रकाश चंद गर्ग ने कहा कि ढींडसा परिवार द्वारा 23 फरवरी की हो रही रैली असल में शिरोमणि अकाली दल को कमजोर करने की साजिश है परंतु पार्टी वर्करों को हौंसले बुलंद हैं तथा पार्टी के साथ हैं। इस अवसर पर नगर कौंसिल भवानीगढ़ के अध्यक्ष प्रेम चंद गर्ग भी उपस्थित थे।