बेगूसराय का यह गांव करेगा चुनाव का बहिष्कार, जानें क्या है वजह

पटना,15 अप्रैल - बिहार का बेगूसराय इस बार के लोकसभा चुनाव में मीडिया में लगातार सुर्खियों में है। बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सीपीआई कैंडिडेट कन्हैया कुमार के चुनावी मैदान में आने की वजह से बेगूसराय को हॉट सीट बना दिया है। हालांकि, बेगूसराय में चुनाव के प्रति लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि तीन ओर से नदियों के घिरे इस गांव में न आवागमन की बेहतर व्यवस्था है और न ही मेडिकल सुविधाएं। इस गांव के लिए सरकारों ने आज तक कुछ नहीं किया। वहीं उनका कहना है कि पहले उन्हें सड़क चाहिए, तभी वे वोट करने जाएंगे। बता दें कि बेगूसराय लोकसभा सीट से इस बार सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार, बीजेपी के गिरिराज सिंह और राजद के तनवीर हसन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।