गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों को वोट डलवाने की ज़िम्मेवारी आंगनवाड़ी वर्करों की होगी

लुधियाना, 18 अप्रैल (पुनीत बावा) : पंजाब में 19 मई को मतदान वाले दिन गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों को वोट डलवाने के लिए और उनकी संभाल करने की ज़िम्मेवारी आंगनवाड़ी वर्करों की लगाई गई है। जिनको चुनाव आयोग द्वारा विशेष सिखलाई देने के अलावा वी.वी. पैट मशीनों और ई.वी.एम. बारे मुकम्मल सिखलाई दी जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा गर्भवती महिलाओं और दिव्यांगों को सुविधा प्रदान करने के मकसद से आंगनवाड़ी वर्करों की ड्यूटी लगाई गई है। आंगनवाड़ी वर्कर विशेष सिखलाई लेने के बाद अपने-अपने इलाके की गर्भवती महिलाओं और दिव्यांग महिलाओं को चुनाव अमल, वी.वी. पैट मशीनों और ई.वी.एम. की मुकम्मल जानकारी प्रदान करेंगे।