एलएमई में मंदे से कॉपर-जस्ता-निकिल लुढ़क गये

नई दिल्ली, 5 मई (एजेंसी): लंदन मैटल एक्सचेंज में गत सप्ताह सटोरियों की बिकवाली बनी रही, जिसके चलते कॉपर, जस्ता, निकिल यहां लुढ़ककर पानी-पानी हो गये। तैयार माल की बिक्री भी काफी कमजोर रही। दूसरी ओर जामनगर व जगाधरी दोनों ही मैटल मार्केट मंदे होने से स्थानीय बाजार में आवक का दबाव बढ़ गया। फलत: बाजार नीचे आ गया तथा अभी सुधार की संभावना नहीं है। आलोच्य सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में कॉपर 9395 डॉलर से घटकर 6174 डॉलर प्रति टन के निम्नस्तर पर आ गया। जस्ता भी एलएमई में 2913 से घटकर 2837 डॉलर रह गया। इसकी वजह से घरेलू आयातक हर भाव में माल बेचने लगे। गौरतलब है कि कॉपर से निर्मित तैयार माल की औद्योगिक मांग पूरी तरह ठंडी पड़ गयी, जिससे इसके भाव उक्त अवधि के अंतराल चार रुपए लुढ़ककर आरमेचर 452 रुपए एवं पट 447 रुपए प्रति किलो रह गये। गौरतलब है कि जस्ता व पीतल को गलाकर कॉपर बनाया जाता है, जिससे कॉपर में मंदा आने से जस्ता व पीतल दोनों ही नीचे आ गये।