एलएमई में मंदे से निकिल-टिन-कॉपर-पीतल लुढ़के

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (एजेंसी): लंदन मैटल एक्सचेंज में सटोरियों की गत सप्ताह चौतरफा बिकवाली बनी रही, जिसके चलते देश-विदेश की सभी मंडियों में टिन, निकिल, कॉपर, पीतल में मंदे का दौर बना रहा। यहां भी निकिल 25 रुपए, टिन 20 रुपए एवं कॉपर-पीतल 4/7 रुपए प्रति किलो लुढ़क गये। एंटीमनी में भी पांच रुपए का मंदा आ गया। वहीं जस्ता एमसीएक्स में कटान के चलते चार रुपए घटने के बाद सप्ताहांत में तीन रुपए फिर बढ़ गया। अन्य अलौह धातुओं में मिलाजुला रुख रहा। आलोच्य सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में बड़े सटोरियों की चौतरफा बिकवाली बनी रही, जिसके चलते निकिल 17975 डॉलर से लुढ़ककर 17202 डॉलर प्रति टन के निम्नस्तर पर आ गई।