एलएमई में तेजी से निकिल, कॉपर, जस्ता उछले व टिन टूटे

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (एजैंसी) लंदन मैटल एक्सचेंज में बड़े सटोरियों की लिवाली से कॉपर, निकिल, जस्ता में मजबूती लिये बाजार बंद हुआ। दूसरी ओर घरेलू औद्योगिक कम्पनियों की लिवाली आ गयी, जिसके चलते यहां भी पूरे सप्ताह धीरे-धीरे बाजार तेज रहा। दूसरी ओर मुनाफावसूली बिकवाली आने एवं एलएमई के मंदे समाचार से टिन इंगट के भाव 12 रुपए लुढ़क गए। आलोच्य सप्ताह यूरोपीय एवं एशियाई देशों के बड़े सटोरियों की लंदन मैटल एक्सचेंज में लिवाली बनी रही। जिसके चलते निकिल 12890 डॉलर से बढ़कर 13190 डॉलर प्रति टन पर जा पहुंची। दूसरी ओर खपत वाली कम्पनियों में पुराना स्टॉक समाप्त हो गया है तथा तैयार माल की डिलीवरी नवरात्रि में देनी है, जिसके चलते मांग निकलते ही 15 रुपए उछलकर रसियन निकिल प्लेट 977/987 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गयी। इंको के भाव भी बिक्री कम के बावजूद पांच रुपए बढ़त लिये बंद हुए।