एलएमई में मंदे से टिन-निकिल-कॉपर-पीतल टूटे

नई दिल्ली, 15 मार्च (एजेंसी) लंदन मैटल एक्सचेंज में सटोरियों की बिकवाली से निकिल 836 डॉलर टूट गयी, जिससे यहां भी इसके भाव 35 रुपए नीचे आ गये। बाद में पड़ता महंगा होने से आयातक 15 रुपए बढ़ाकर बोलने लगे, लेकिन ज्यादा व्यापार नहीं हुआ। टिन भी डॉलर में आई तेजी के बावजूद एलएमई में भारी गिरावट से यहां 29 रुपए घट गया। इसके साथ-साथ कॉपर, पीतल, गन मैटल आदि अलौह धातुओं में भी 4/5 रुपए किलो निकल गये। आलोच्य सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में बड़े सटोरियों की बिकवाली आने एवं कोरोना वायरस फैलने से वहां से हाजिर लोडिंग भी घट गयी, जिससे 836 डॉलर और लुढ़ककर रसियन निकिल प्लेट के भाव 12203 डॉलर प्रति टन के निम्नस्तर पर आ गये। हालांकि डॉलर लगातार महंगा होता जा रहा है, लेकिन बिकवाली के प्रेशर में यहां भी 35 रुपए गिरकर रसियन प्लेट के भाव 1020/1030 रुपए प्रति किलो नीचे में रह गये थे, लेकिन एक साथ आई भारी गिरावट के बाद नीचे वाले भाव में औद्योगिक कम्पनियों की अंतिम दो दिनों में मांग सुधर गयी, जिससे 5 रुपए बढ़ाकर कुछ कम्पनियों ने माल खरीदा, जिससे शनिवार को यहां 1035/1045 रुपए रसियन प्लेट के भाव बोलने लगे।