कॉपर-टिन एवं पीतल टूटे : निकिल-कैडमियम उछली

नई दिल्ली, 25 अगस्त (एजेंसी): गत सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में सटोरियों की बिकवाली से कॉपर के भाव 36 डॉलर प्रति टन नरमी लिये बंद हुए, जिसके चलते यहां भी पांच रुपए का मंदा आ गया। पीतल में भी साढ़े तीन/चार रुपए निकल गये। टिन इंगट भी डिब्बे में मंदा होने एवं एलएमई के मंदे समाचार से 25 रुपए किलो लुढ़क गया। वहीं निकिल एलएमई में मंदे के बावजूद माल की भारी कमी होने तथा डिब्बा तेज बंद होने से 30 रुपए किलो छलांग लगा गयी। कैडमियम भी स्टॉकिस्टों की प्रतिस्पर्धात्मक लिवाली से 37 रुपए किलो उछल गयी। अन्य अलौह धातुओं में मिलाजुला रुख रहा। लंदन मैटल एक्सचेंज में सटोरियों द्वारा कॉपर की चौतरफा बिकवाली की गयी, जिसके चलते 5720 डॉलर से घटकर 5684 डॉलर प्रति टन भाव रह गये। इसके अलावा रुपए की तंगी होने से स्टॉकिस्ट भी स्थानीय बाजार में चौतरफा बिकवाली में आ गये, जिसके चलते पांच रुपए टूटकर आरमेचर 417 रुपए एवं पट 412 रुपए प्रति किलो रह गये। इसके समर्थन में पीतल के विभिन्न स्क्रैप भी बिकवाली का प्रेशर आने एवं सैनेटरी उद्योग की मांग ठंडी पड़ जाने से साढ़े तीन/चार रुपए घटकर पुर्जा 309.50 रुपए एवं हनी 317 रुपए रह गयी। वहीं एलएमई में निकिल 16070 डॉलर से घटकर 15895 डॉलर प्रति टन रह जाने के बावजूद यहां पाइप लाइन में माल न होने से 30 रुपए छलांग लगाकर रसियन प्लेट 1195/1205 रुपए प्रति किलो हो गयी। इंको के भाव भी इसी अनुपात में तेज बोले गये। गौरतलब है कि हाजिर माल की शॉर्टेज के साथ-साथ डिब्बे में डिलीवरी कम होने से लगातार बाजार बढ़ते चले गए।