सोशल मीडिया से सितारे करते हैं करोड़ों की कमाई     

पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर इंस्टाग्राम से होते हुए ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया के सभी माध्यमों में खूब वायरल हुई। जी,हां हम उसी तस्वीर की बात कर रहे हैं जिसमें वे अपनी मम्मा के सामने कश लगा रही हैं और साथ में बैठी उनकी मम्मी व पतिदेव चुरूट पी रहे हैं। लोगों को लगा जैसे किसी गलती से प्रियंका की यह फोटो सोशल मीडिया में आ गयी है या फिर उनके किसी आपसी ने उनके साथ विश्वासघात करते हुए चुपके से यह तस्वीर लीक कर दी है। जिसके चलते प्रियंका की असलियत दुनिया के सामने खुल गयी। लोगों ने अपनी इस सोच का खूब फायदा उठाया और प्रियंका को पानी पी-पीकर खरी-खरी सुनाईं।लोगों के इस तरह ट्रोल किये जाने से बहुत से लोगों को लगा होगा कि लोगों ने प्रियंका चोपड़ा को अच्छा-खासा सबक सिखा दिया और इससे वह बहुत अपसेट हुई होगी। खैर! आम लोगों में यह भोलापन बना रहे। लेकिन हकीकत यह है कि प्रियंका चोपड़ा की वह तस्वीर न तो धोखे से सोशल मीडिया में वायरल हुई थी और न ही वह वायरल अपने किसी खास के विश्वासघात का नतीजा था। सच्चाई यह है कि यह फोटो बड़ी चालाकी से एक रणनीति बनाकर इसी उद्देश्य के लिए डाली गयी थी,जो मकसद आखिरकार उसने हासिल किया। इस पर हैरान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि सेलिब्रिटी बिना किसी कमाई यानी आर्थिक फायदे के मुस्कुराते या किसी की तरफ  नजर उठाकर देखते तक नहीं। सोशल मीडिया में इनकी ग्लैमरस तस्वीरों से लेकर छीछालेदर मचाती तस्वीरें तक कमाई की एक विशेष रणनीति के तहत डाली जाती हैं। प्रियंका चोपड़ा को इंस्टाग्राम में डाली गयी अपनी हर एक तस्वीर के 1.86 करोड़ रूपये मिलते हैं। इंस्टाग्राम के शेड्यूलिंग टूल होपर एचक्यू के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि इस लिस्ट में वे 19वें नंबर पर हैं, अगर सेलिब्रिटीज कैटेगरी की बात की जाय तो वे इस लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं। उन्हें इंस्टाग्राम के अपने एकाउंट पर एक पोस्ट करने का 2,71000 डॉलर यानी वही करीब 1.86 करोड़ रुपये मिलते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि प्रियंका चोपड़ा अपने इंस्टा अकाउंट पर कई बड़े ब्रैंड को इंडोर्स करती हैं। वैसे अपने इंस्टा एकाउंट में किसी तस्वीर को पोस्ट करने के लिए सबसे ज्यादा करीब 8.73 करोड़ रूपये अमेरिकन सेलेब्रिटी कायली जेनर को मिलते हैं। वास्तव में कायली के इंस्टा पर 13 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। जबकि प्रियंका के करीब 2 करोड़ फालोवर्स हैं।
शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक और करीना कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण व कैटरीना कैफ  तक भी सोशल मीडिया से इसी तरह करोड़ों की कमाई हर महीने कर रहे हैं। इसीलिये सोशल मीडिया में कभी किसी का कोई राज खुल जाने का हंगामा दिखाई-सुनाई पड़ता है तो कभी कोई किसी और रूप से मासूम लोगों की भावनाओं से ठगी कर रहे होते हैं। इस मामले में बाकी क्षेत्रों के सेलिब्रिटी भी पीछे नहीं हैं। सच तो यह है कि हिन्दुस्तान की हर क्षेत्र की सेलिब्रिटी सोशल मीडिया में अगर अपनी कोई बात साझा करती है तो वह ऐसा तभी करती है जब उसे अच्छी खासी कमाई होती है। अपनी किसी तस्वीर, किसी राज, किसी खुलासे के प्रकरण वे इसीलिए चटखारे ले लेकर करते-कराते रहते हैं।वैसे अपनी किसी हंसी या मुस्कुराहट से सबसे ज्यादा कमाई विराट कोहली कर रहे हैं। उन्हें उनके इंस्टा एकाउंट में पोस्ट होने वाली हर पिक्स के 2.3 करोड़ रूपये मिलते हैं। यही हाल अंतर्राष्ट्रीय मंच में भारतीय बैडमिंटन की दो सितारा पी.वी. सिंधु और साइना नेहवाल का भी है। इन्हें अपने एक-एक ट्वीट एक से सवा करोड़ रुपये की कमाई का ज़रिया है। यह स्वाभाविक ही है जब दोनों के फॉलोवर्स की संख्या करोड़ों में है। सच बात तो यह है कि इन दोनों इंटरनेट में ये बेबी हैं, दिखाने की होड़ लगी हुई है वह भी इसीलिये कि इससे लाखों रूपये की इनकम है। सितारे खुद तो लोगों पर अपनी आसक्ति का इस तरह की कमाई के लिए फायदा उठाते ही हैं, अपने बच्चों का भी खूब इस्तेमाल करते हैं। तैमूर अली खान के क्यूट होने की ब्रांडिंग यूं ही नहीं की गयी। सोशल मीडिया में करीना और सैफ  के इस बेटे के भी करोड़ों में फॉलोवर्स हैं जिससे तैमूर साब भी अपनी एक एक नटखट अदा के करोड़ों रुपये वसूलते हैं। सच तो यह है कि तैमूर की कमाई बॉलीवुड के 90 फीसदी अभिनेताओं से ज्यादा है।कुल जमा बात कहने की यह है कि सितारे यूं ही नहीं हंसते, मुस्कुराते या किसी के साथ गाली गलौज करते या  अपनी करवाते नहीं हैं। इस सबका एक सौदा होता है। लोगों के बीच लोकप्रिय होने का वह रत्ती-रत्ती वसूल करते हैं।