अकाली दल चार दिनों में प्रत्याशी मैदान में उतार देगा : भूंदड़

चंडीगढ़, 27 सितम्बर (एन.एस. परवाना): वरिष्ठ अकाली नेता बलविन्द्र सिंह भूंदड़ जो हरियाणा के इंचार्ज हैं, ने विचार व्यक्त किया है कि पार्टी की कोर कमेटी के फैसले अनुसार 4 दिनों तक हरियाणा विधानसभा के 21 अक्तूबर को होने वाले चुनावों हेतु अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी। यह सारे प्रत्याशी तकड़ी के चुनाव निशान पर मैदान में उतारे जाएंगे। ‘अजीत समाचार’ से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि भाजपा ने हमारे साथ धोखा किया है इसलिए अब अकाली टिकट पर समाज के सारे वर्गों से संबंधित प्रत्याशियों, जिनमें सिख, हिन्दू एवं मुसलमान शामिल हैं, को पूरा-पूरा प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। हमारे पास टिकट के इच्छुकों की भरमार है जो भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों को ज़बरदस्त टक्कर देने का सामर्थ्य रखते हैं। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन की जो तस्वीर सामने आ रही है, उसके लिए केवल एवं केवल भाजपा हरियाणा के नेता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं भाजपा हरियाणा इकाई के प्रधान सुभाष बराला ही जिम्मेवार नहीं बल्कि दिल्ली के वरिष्ठ एवं राष्ट्रीय भाजपा नेता भी कसूरवार हैं, जिनका उन्होंने इस स्टेज पर नाम व्यक्त करना उचित नहीं समझा। प्रश्न के उत्तर में भूंदड़ ने यह संकेत किया कि शिरोमणि अकाली दल इसलिए वचनबद्ध है कि हरियाणा सरकार की एडमिनिस्ट्रेशन एवं नौकरियों में केवल उनको ही भर्ती किया जाए जो 10वीं श्रेणी तक अंग्रेज़ी, हिन्दी एवं पंजाबी पास हों। सरकारी एवं निजी स्कूलों में 10वीं तक पास होना अनिवार्य करार दिया जाए। वर्णनीय है कि इस समय पंजाबी हरियाणा की दूसरी सरकारी भाषा है परन्तु इसको एडमिनिस्ट्रेशन में अमली तौर पर लागू नहीं किया जा रहा। उन्होंने यह बताने से फिलहाल इन्कार कर दिया है कि अकाली प्रत्याशियों की संख्या कितनी होगी। एक प्रश्न के उत्तर में स. भूंदड़ ने कहा कि कालांवाली के (आरक्षित) क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा के एकमात्र अकाली सदस्य स. बलकौर सिंह जो कल ही भाजपा में शामिल हुए हैं, ने यह बात मानी है कि ‘मैंने गलती की है, जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं।’ यह बात बलकौर सिंह ने मुझे कल रात्रि टैलीफोन पर दी।