क्षमा

मेशा बेहतरीन सामान पसंद करने वाली महिला ने एक ऐसे दुकानदार से सामान मंगाना शुरु किया जो न सिर्फ अपने सामान की शुद्धता के लिए बल्कि सही समय पर सामान पहुंचाने की तत्परता के लिए भी जाना जाता था। वह रोज सही समय पर सामान पहुंचाया करता था। एक दिन महिला के घर कुछ मेहमान आने वाले थे। उसी दिन दुकानदार सामान देने नहीं आया। पूरे दिन इंतजार करने के बाद वह बहुत गुस्सा हुई। दूसरे दिन दुकानदार को देखते ही उस पर बरस पड़ी और न जाने कितना बुरा भला कहती चली गई। उसकी बात पूरी होने के बाद दुकानदार ने शांतिपूर्वक कहा आपको मेरे कारण जो भी तकलीफ  हुई उसके लिए क्षमा चाहता हूं। दुर्भाग्य से कल मेरी मां का देहांत हो गया इसलिए मैं आ न सका। यह सुनने के बाद महिला के पास दुकानदार से कहने के लिए कोई शब्द नहीं बचे थे।