अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला शुरू, नौ दिन रहेगी रौणक

जयपुर, 4 नवम्बर (भाषा) : राजस्थान के पुष्कर का विख्यात सालाना मेला सोमवार को शुरू हो गया। नौ दिन तक चलने वाले इस अतंराष्ट्रीय मेले में देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग आते हैं।  अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कैलाश लखारा ने भाषा॑ को बताया कि पहली बार मेले की शुरुआत पुष्कर सरोवर की पूजा-अर्चना के साथ हुई और मेला स्टेडियम में ध्वजारोहण भी किया गया। मेला मैदान में आयोजित इस मेले के दौरान सोमवार को नगाड़ा वादन, सजावटी ऊंट का प्रदर्शन, मांडना प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों की ओर से कार्यक्रम के साथ साथ ग्रामीणों और विदेशी पर्यटकों के बीच ‘चक दे राजस्थान’ फुटबॉल मैच खेला जाएगा। शाम को पुष्कर के 52 घाटों पर दीपदान के साथ महाआरती होगी। 12 नवम्बर तक चलने वाले इस मेले में बड़ी संख्या में देशी विदेशी पर्यटकों और पशुधन क्रेता विक्रेताओं के भाग लेने की संभावना है। पशुमेले में ऊंट, घोड़ों और गौवंश आदि की खरीद फरोख्त की जाती है। लखारा ने बताया कि पांच दिवसीय धार्मिक मेला (पंचतीर्थी स्नान) 8 नवंबर को कार्तिक एकादशी स्नान से शुरू होगा जिसका समापन 12 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होगा।