अमरीका में 2018 में सिखों के खिलाफ घृणा अपराधों के 60 मामले दर्ज हुए : एफबीआई

वाशिंगटन, 13 नवम्बर (भाषा) : अमेरिका के संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने 2018 में सिखों के खिलाफ नस्ली घृणा के अपराधों के करीब 60 मामले दर्ज किए। एफबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में धार्मिक आधार पर निशाना बनाए जाने के लिहाज से यहूदियों और मुस्लिमों के बाद सिख समुदाय का तीसरा स्थान है। एफबीआई ने मंगलवार को बताया कि अमेरिका में बीते साल नस्ली घृणा अपराधों के कुल 7,120 मामले दर्ज किए गए, जो 2017 के 7,175 के मुकाबले कम है। एफबीआई द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कानून व्यवस्था से संबंधित 16,039 एजेंसियों ने इन घटनाओं के बारे में सूचनाएं, पीड़ित, अपराधी और अपराध के स्थान के बारे में जानकारी दी। इसमें कहा गया कि ये अपराध नस्ल, जाति, वंश, धर्म, विकलांगता और लैंगिंक पहचान को लेकर द्वेष से प्रेरित थे। धर्म के आधार पर सबसे अधिक घृणा अपराध यहूदियों (835) के साथ दर्ज किए गए, इसके बाद मुस्लिम (188) और फिर सिखों (60) का स्थान रहा। अन्य धर्मों के खिलाफ घृणा अपराध के 91 मामले दर्ज किए गए, जिनमें हिंदू (12) और बौद्ध (10) के खिलाफ अपराध शामिल हैं।