जिगर के कैंसर से सुरक्षा देती है कॉफी

कॉफी का सेवन जिगर के कैंसर की सम्भावना को कम करता है। एक शोध के दौरान यह पाया गया। इनमें से जो लोग नियमित 3-4 कम कॉफी का सेवन करते थे, उनमें कॉफी न पीने वाले व्यक्तियों की तुलना में जिगर का कैंसर होने की सम्भावना लगभग आधी पाई गई। 
इस शोध में 10 वर्षों तक इन व्यक्तियों द्वारा कॉफी के सेवन के संबंध में जाना गया कि कॉफी के जिगर पर पड़ने वाले इस अच्छे प्रभाव को जान पाने में विशेषज्ञ समर्थन हो पाए।  

  -सोनी मल्होत्रा