दसूहा में चाइना डोर से एक व्यक्ति घायल         

दसूहा, 29 जनवरी - (इन्द्रजीत शर्मा) - दसूहा शहर का नौजवान अंकित ढींगरा चाइना डोर की चपेट में आकर उस समय घायल हो गया जब वह अपनी दुकान पर आने के लिए मियानी रोड़ पर पुल से अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था तो रास्ते में डोर उसके मुंह पर फिर गई जिसके बाद वह घायल हो गए। बता दें कि दसूहा शहर के दुकानदारों द्वारा चाइना डोर की बिक्री कर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

#दसूहा
# चाइना डोर
#व्यक्ति
#घायल