सोने-चांदी में गिरावट

नई दिल्ली, 9 फरवरी (एजेंसी): अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुलियन में मंदे का रुख होने तथा मांग कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान सोने के भाव 540 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव 650 रुपए प्रति किलो घट गये। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1590 से घटकर 1567 डॉलर प्रति औंस रह गये। विदेशों में आई नरमी तथा आभूषण निर्माताओं की मांग घटने से सोना 540 रुपए किलोबार 41660 रुपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 41830 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गये। उठाव न होने से आठ ग्राम वाली गिन्नी के भव 30900 रुपए पर सुस्त रहे। विदेशों में चांदी के भाव 1810 से घटकर 1780 सेंट प्रति औंस जाने तथा औद्योगिक मांग के साथ-साथ सिक्का निर्माताओं की मांग घटने से चांदी हाजिर के भाव 650 रुपए घटकर 47550 रुपए प्रति किलो रह गये। लिवाली के अभाव में चांदी वायदा भी 46850 से घटकर 46080 रुपए पर आ गया। मांग कमजोर होने से चांदी सिक्के के भाव 970/980 रुपए प्रति नग पर सुस्त रहे। मांग कमजोर होने से विदेशों में कच्चे तेल के भाव 51.63 से घटकर 51 डालर प्रति बैरल रह गये। हालांकि उक्त अवधि के दौरान विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की तुलना में रुपया 71.53 से सुधरकर 71.23 हो गया।