सोने-चांदी में भारी उथल-पुथल

नई दिल्ली, 8 सितम्बर (एजेंसी): वैश्विक बाजारों में बुलियन की कीमतों में उठा पठक का दौर जारी रहा। गत सप्ताह के दौरान सर्राफा बाजार में दोनों बहु-मूल्य धातुओं में भारी उथल-पुथल रही। विदेशों में सोने के भाव 1521 से घटकर 1506 डॉलर प्रति औंस रह जाने से सोना 70 रुपए मुलायम होकर किलोबार 39400 रुपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 39570 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गये। बिकवाली कमजोर होने से आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 400 रुपए बढ़कर 30500 रुपए बोले गये। अमेरिका व चीन में टे्रडवार बढ़ने की संभावना के कारण सप्ताह के मध्य में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1550 डॉलर प्रति औंस हो जाने के कारण यहां पर सोने के भाव ऊपर में किलोबार 40300 रुपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 40470 रुपए प्रति 10 ग्राम के शिखर पर पहुंचकर तेजी का रिकार्ड बना गया। विदेशों में चांदी के भाव 1840 से उछलकर 1965 सेंट प्रति औंस बिकने के बाद 1816 सेंट प्रति औंस रह गई। जिसके कारण चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया है। चांदी हाजिर के भाव 48800 से उछलकर 51300 रुपए ऊपर में बिक जाने के बाद सप्ताहांत में 48500 रुपए प्रति किलो रह गई। चांदी सिक्के के भाव भी बिकवाली के अभाव में 1000/1010 से बढ़कर 1040/1050 रुपए प्रति नग हो गये। उक्त अवधि के दौरान विदेशों में कू्रड ऑयल के भाव 55.16 से बढ़कर 56.77 डॉलर प्रति बैरल हो गया।