टिन-कॉपर-निकिल एवं सीसा टूटे

नई दिल्ली, 1 मार्च (एजैंसी): लंदन मैटल एक्सचेंज में गत सप्ताह व्यापार कमजोर होने से टिन, कॉपर, निकिल, सीसा सहित अन्य अलौह धातुओं में जबरदस्त मंदा आ गया, जिसके चलते यहां टिन इंगट 19 रुपए किलो लुढ़क गया। इसके अलावा निकिल भी 38 रुपए पर धराशायी हो गयी थी, लेकिन अंतिम दिन स्टॉकिस्टों की लिवाली से 13 रुपए किलो सुधर गयी। उधर कॉपर भी उक्त अवधि के अंतराल 8.50 रुपए किलो नीचे आ गया। इसमें भी अंतिम दिन एक रुपये की मजबूती दर्ज की गयी। सीसा भी 2 रुपए दब गया। अन्य अलौह धातुओं में मिला-जुला रुख रहा। आलोच्य सप्ताह एलएमई में टिन इंगट 16493 से घटकर 16200 डॉलर प्रति टन रह गया तथा यहां स्टॉकिस्टों की एकसाथ घबराहटपूर्ण बिकवाली आ गयी। दूसरी ओर दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, गोकुलपुरी क्षेत्रों में दंगा भड़कने से टिन इंगट की लिवाली पूरी तरह ठंडी पड़ गई।