किरदार के साथ कभी ना-इन्साफी नहीं की सिद्धार्थ

सिद्धार्थ मल्होत्रा का इरादा शुरू में एक्टर के बजाए निर्देशक बनने का था इसलिए उन्होंने ‘माई नेम इज खान’ (2010) के दौरान करण जौहर को असिस्ट किया था। करण जौहर ने ही उन्हें ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (2012) में बतौर अभिनेता पहला अवसर दिया, इस तरह उनके कैरियर की दिशा ही बदल गई।  ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (2012) के दौरान आलिया भट्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा पर मर मिटी थीं लेकिन बहुत जल्दी उनके दिल में सिद्धार्थ के प्रति प्रेमभाव खत्म हो गया। आलिया के बाद सिद्धार्थ का नाम जैकलीन और कैटरीना कैफ के साथ भी जुड़ा लेकिन आजकल कियारा के साथ उनकी रिलेशनशिप चर्चित है।  सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछले फिल्में बेशक उतनी नहीं चली लेकिन अब उनकी आने वाली फिल्मों का लाइनअप काफी मजबूत है।  इम्तियाज अली सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक फिल्म शुरू करने का मन बना चुके हैं। एकता कपूर सिद्धार्थ को लेकर ‘एक विलेन’ (2014) का सीक्वल बनाना चाहती हैं। अनुराग बसु भी तापसी के अपोजिट सिद्धार्थ को लेकर एक फिल्म शुरू करना चाहते थे लेकिन खबर है कि तारीखों का बहाना लेकर तापसी ने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है।   सिद्धार्थ के अनुसार मुझे लगता है कि यह एक लार्जर देन लाइफ फिल्म है। यह एक्शन आरियंटेड होने के बावजूद डार्क नहीं है। यही इसका सबसे शाइनिंग पहलू है। इसके अलावा फिल्म के डायलॉग काफी दमदार और अर्थपूर्ण हैं जो ऑडियंस को काफी पसंद आयेंगे। मैं अपने किरदार को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा वह तो रिलीज के बाद ऑडियंस खुद ही तय करेगी। फिल्म शुरू होने से पहले मुझे महसूस हुआ कि यदि मैं अपने इस किरदार को ठीक तरह से नहीं निभा सका तो उस शहीद के प्रति नाइंसाफी होगी।