बढ़ते कोरोना मामलों के कारण प्रेम नगर को कन्टेनमेंट जोन किया घोषित

लुधियाना, 14 जून - (सलेमपुरी) - लुधियाना में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है जबकि शहर की घनी आबादी वाले इलाके के तौर पर जाने जाते प्रेम नगर में कोरोना पीडितों का सामने आना चिंता का विषय बना हुआ है। इस इलाके में अबतक 18 मरीज सामने आ चुके हैं जिस कारण इस इलाके को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला स्वास्थ्य प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार आज इस इलाके को कन्टेनमेंट जोन घोषित किये जाने के बाद इस इलाके में सिर्फ आपातकालीन डॉक्टरी सेवाओं और बहुत आवश्यक कार्यों के लिए को छूट दी जायेगी, जबकि इस इलाके को पुरु तरह सील कर दिया गया है।