चुनौतीपूर्ण है वापसी करना पूजा हेगड़े

पूजा हेगड़े पिछले एक दशक से मनोरंजन जगत में सक्रिय हैं। उनको पहली हिंदी फिल्म ऋतिक रोशन के साथ मिली, मोहेंजो दारो और वह फिल्म हाउसफुल- 4 की कामयाबी को लेकर उत्साहित हैं। पूजा जल्द ही सुपरस्टार प्रभास के साथ 18 से फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं।  पिछले साल मैं चार फिल्मों में एक साथ काम कर रही थीं। तो जब भी दो तीन दिनों की फुर्सत मिलती तो में हैदराबाद चली जाती किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग करने। इस पर अक्षय कुमार सर मेरी खूब टांग खींचा करते। वह कहते, कितना नोट छापोगी तुम। मेरा जवाब होता कि आप भी तो साल में चार से पांच फिल्म करते हैं, मैं आपको टक्कर दे रही हूं। मैं पांच मिनट के लिए भी सेट पर नहीं दिखती तो वह कहा करते कि अरे किसी शूट पर चली गई होगी।  जब फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो वापसी करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण हो जाता है। अगर मैं अपनी फिल्म मोहेंजो दारो के बारे में ही बात करूं तो उस फिल्म को मैंने दो साल दिए लेकिन फिल्म नहीं चल पाई। मोहेंजो दारो में मेरे काम को प्रशंसा मिली थी और एक अभिनेत्री के तौर पर मेरे लिए काफी अहम है। मोहेंजो दारो के बाद मैंने कुछ दक्षिण भारतीय फिल्में की जिन्होंने काफी अच्छा कारोबार किया। मुझे यही सिखाया गया कि अगर आप में काबिलियत है तो आपको कोई भी रोक नहीं सकता है। लड़कियों के किरदार बहुत अच्छे तरीके से लिखे जाते हैं और साउथ में अब धीरे-धीरे इस तरफ  काम हो रहा है और साउथ इंडस्ट्री की बात करें तो वहां के फैन्स काफी निष्ठावान होते हैं जिसकी कमी हिंदी सिनेमा में महसूस होती है।