बाजवा द्वारा धरमसोत को पद से हटाने की मांग पर भड़के कैप्टन 

चंडीगढ़, 29 अगस्त - मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा द्वारा छात्रवृति घोटाले में कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धरमसोत को हटाने की मांग से भड़क उठे हैं। उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा विपक्ष के नेता की तरह व्यवहार करते हैं जिसका एक मात्र काम सरकार की अलोचना करना होता है। उन्होंने कहा कि अगर वह जंगल राज में विश्वास रखते तो 2002-2007 के कार्यकाल के दौरान वह लुक घोटाले और अन्य मामलों की जांच का सामना कर रहे उस समय के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रताप सिंह बाजवा को निलंबित कर सकते थे।