एयर इंडिया द्वारा दिल्ली-अमृतसर-बर्मिंघम के बीच विशेष हवाई उड़ानों की शुरूआत
राजासांसी {अमृतसर },09 सितंबर - (हेर) - एयर इंडिया ने आज ऐलान करते दिल्ली-अमृतसर-बर्मिंघम के बीच 18 सितम्बर से 24 अक्तूबर तक विशेष हवाई उड़ानों को चलाने का प्रबंध किया गया हैी मिली जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की हवाई उड़ान 18 सितम्बर से हर शुक्रवार उड़ान दिल्ली से चलकर वाया अमृतसर-बर्मिंघम जायेगी और हर शनिवार बर्मिंघम से चलकर वाया अमृतसर दिल्ली पहुंचेगी। एयर इंडिया द्वारा इन हवाई उड़ानों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है I
#एयर इंडिया
#दिल्ली
#अमृतसर
#बर्मिंघम
# विशेष हवाई उड़ानों
# शुरूआत