ऐसे बढ़ाएं नाखूनों की सुंदरता

हमारे नाखून हमारे हाथों की सुन्दरता होते हैं। नाखूनों का हमारे स्वास्थ्य के साथ सीधा सम्बन्ध होता है। सफेद या पीले नाखूनों से खून की कमी का पता लगता है। आइये, नख सौन्दर्य से सम्बन्धित कुछ टिप्स आजमायें और नख सौन्दर्य बढ़ायें।
३ नाखूनों की शेप इच्छानुसार बदली जा सकती है। यदि आपकी अंगुलियां छोटी, मोटी और भरी हुई हैं तो नाखूनों को नुकीला काटें जिससे वे अधिक लम्बी लगें। ३ यदि अंगुलियों की खाल नाखूनों पर अधिक चढ़ गई है तो उसे रोजाना फाइल से पीछे करें जिससे नाखून पूरा नजर आये। ३नाखून के आरम्भ की त्वचा को सुन्दर रूप देने के लिए क्यूटिकल पुशर का प्रयोग करें।  ३ नाखूनों को चपटा आकार देने के लिए नाखूनों  पर रेगमार्क न मारें। ३ रात को नाखूनों पर कुछ बूंदें ऑलिव ऑयल को मलने से फूला हुआ मैल निकाला जा सकता है। ३ रात को नाखूनों की सफाई करने के बाद जैतून के तेल से मालिश करें। ३ नाखूनों पर नींबू रगड़ने से नाखून मजबूत होते हैं। ३ घटिया नेल पॉलिश न लगायें। इससे नाखूनों की जड़ें कमजोर होती है।३ कभी-कभार मैनीक्योर भी  करें। ३ नाखूनों पर अच्छी क्वालिटी की नेल पेंट ही लगायें। (उर्वशी)