मेकअप हाईलाइट करें थोड़े समय में

कभी कभी ऐसा होता है कि आपको किसी पार्टी में अचानक जाना पड़े। समय की कमी हो पार्लर में जाकर तैयार होने की तो घबराइये नहीं। आइये देखें थोड़े समय में मेकअप को कैसे हाईलाइट किया जाए ताकि आप पार्टी में सुंदर लग सकें।
ध्यान दें कुछ टिप्स पर
= चेहरे को फ्रैश दिखाने हेतु मैट फिनिशिंग के प्राडक्टस का प्रयोग करें।
= चेहरे पर आइस पैक लगाएं। चेहरे पर कसावट आ जाएगी।
=सनस्क्र ीन मिक्स माश्चराइजर का प्रयोग करें। तैलीय त्वचा के लिए ऑयल फ्री सनस्क्र ीन माश्चराइजर का प्रयोग करें।
=चेहरे पर मिनटों में चमक लाने के लिए स्किन वाइटलाइजर को माश्चराइजर में मिला कर लगाएं। अगर त्वचा तैलीय है तो आयल फ्री माश्चराइजर को मिमलाएं।
=गाल भरे भरे हैं और चेहरा बड़ा है तो ब्रोन्ज मेकअप का प्रयोग करें। चेहरे की बनावट उभर कर आएगी।
=उम्र के साथ पलकों के ऊपर की सूजन को गहरे रंग का आईशैडो लगाकर छुपाएं ताकि सूजन का आभास न हो सके।
= काजल पैंसिल से आंखों की शेप को सुधारें और चाहें तो आई लैशेज पर भी 2-3 कोट अंदर से काजल पैंसिल के लगाएं। आई लैशेज कजरारी लगेंगी।
= बालों को घना दिखाने के लिए कंघी पर वोल्यूमाइजर स्प्रे करें और बालों पर जड़ों की ओर से ब्रश करें। अगर देर समय तक पार्टी में रहना हो तो बालों पर बैक कोबिंग कर ऊंची पोनी बनाएं।
= बालों को मुलायम दिखाने के लिए हेयर सीरम का प्रयोग करें।
= बालों को सिमटा हुआ रखने हेतु बालों पर हेयर स्प्रे कर कंघा करें।
= बालों को शैंपू करने का समय न हो तो बालों की जड़ों पर पाउडर बुरकें। कंघे के दांतों में रूई फंसाकर हेयर स्प्रे छिड़कें और कंघा करें। तैलीय बाल खिले खिले लगेंगे।
= होंठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले कंसीलर से आउटलाइनिंग करें या न्यूड रंग की लिप पैंसिल का कोट लगाएं, फिर लिपस्टिक लगाएं। होंठ भरे भरे लगेंगे। (उर्वशी)