स्वास्थ्य ़खबरनामा उमेश कुमार साहू

वायु प्रदूषण से फेफड़े के कैंसर का खतरा
पर्यावरण प्रदूषण से कैंसर से पीड़ित होने की आशंका रहती है। विज्ञानियों का कहना है कि वायु प्रदूषण वाले इलाके में रहने वालों को फेफड़े के कैंसर का खतरा रहता है। जिस इलाके में वायु प्रदूषण ज्यादा है, वहां के निवासियों को फेफड़े के कैंसर का खतरा अधिक है। वायु में नाइट्रोजन डाई आक्साइड की मात्रा  ज्यादा हो तो बीमारी की आशंका बढ़ जाती है। 
तनावग्रस्त व्यक्ति को अल्जाइमर का खतरा
विज्ञानियों का कहना है कि अल्जाइमर और तनाव के बीच गहरा संबंध है। मानसिक तनाव या चिंतित रहने वालों को अल्जाइमर का खतरा अधिक रहता है। विज्ञानियों का कहना है कि चिंता, फिक्र  व तनाव जैसी नकारात्मक भावनाओं के शिकार लोगों को सामान्य लोगों के मुकाबले अल्जाइमर से पीड़ित होने का खतरा दोगुना रहता है। अध्ययन के बाद उनमें से 140 लोग अल्जाइमर के शिकार पाए गए। इनमें मानसिक तनाव से पीड़ित या जल्दी गुस्सा होने वालों की संख्या अधिक थी।(स्वास्थ्य दर्पण)