मेरा सारा फोकस काम पर है  विक्की कौशल 

आदित्य धर की पहली फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’  में विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म की सफलता ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला। इसके साथ ही विक्की कौशल इंडस्ट्री में स्थापित हो गए।  इसमें कोई शक नहीं कि बेहद साधारण के बावजूद अपने बेहतरीन अभिनय के बल पर विक्की कौशल ने नेशनल अवार्ड  हासिल कर सीधे-सीधे स्टार सिस्टम में सेंध लगाते हुए खुद के लिए बॉलीवुड में पुख्ता जमीन तलाश ली है।  विक्की अब दूसरी फिल्म, पौराणिक कथा पर आधारित ‘अश्वत्थामा’ बना रहे हैं। इस किरदार के लिए विक्की इन दिनों मार्शल आर्ट और तलवार बाजी सीख रहे हैं। ‘अश्वत्थामा’ में विक्की कौशल के अपोजिट कैटरीना कैफ का नाम तय हो चुका है।  8 साल के एक्टिंग कैरियर में विक्की कौशल ‘मसान’ ‘रमन राघव 2.0’  ‘राजी’  ‘संजू’   जैसी फिल्मों से एक अलग पहचान बना चुके हैं। विक्की कौशल ने अब तक सिल्वर स्क्र ीन पर जितने भी किरदार निभाये हैं उनमें वो ‘रमन राघव 2.0’ के किरदार को सबसे मुश्किल मानते हैं। अभी फिलहाल उनका सारा फोकस अपने करियर और काम पर है। वो हर जेनर की फिल्में करना चाहते हैं। उनका मानना है कि एक कलाकार को न सिर्फ हर तरह की फिल्में करना चाहिए बल्कि हर किरदार बखूबी निभाना आना भी चाहिए।  उनका कहना है कि वे इस इंडस्ट्री में बेशक एक प्लानिंग के साथ आये लेकिन काम किस तरह करना है, इसकी उन्होंने कभी प्लानिंग नहीं की क्योंकि अपने करियर के लिए प्लान बनाने का मतलब है काम के साथ न्याय नहीं करना।  शादी के सवाल पर उनका कहना है कि अभी तो उन्होंने सिर्फ अपनी शुरूआत की है। अभी उन्हें एक लम्बा रास्ता तय करना है।  (अदिति)